Menu
blogid : 724 postid : 18

चेन्नई सुपर किंग्स Vs. कोलकाता नाइट राइडर्स

Jagran Audio
Jagran Audio
  • 69 Posts
  • 27 Comments

Instead of reading the IPL news now listen it. Here is the IPL audio update for IPL Match between Chennai Super Kings and Kolkata Knight Riders

[audio:https://www.jagran.com/blogs/audio/wp-content/uploads/sites/724/2010/03/16-March-Kolkata-vs-Chennai.mp3|titles=16 March Kolkata vs Chennai]

दैनिक जागरण और रेडियो मंत्रा पेश करते है क्रिकेट अपडेट | IPL 3 का यह था आठवा मैच; चेन्नई सुपर किंग्स Vs. कोलकाता नाइट राइडर्स | टूर्नामेंट में पहले ही अपने दोनों मैच जीत कर आगे चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स से इस मैच में काफी उम्मीदे थी | लेकिन टॉस पर ही परिणाम हुआ बिलकुल उल्टा | चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन 3.1 ओवर में 16 ही रन पर उन्होंने अपना पहला विकट मैथ्यू हेडन के रूप में गवा दिया | जिसके बाद मुरली विजय और सुरेश रैना संभल कर खेले | पर 8.4 ओवर में कुल मिलाकर 53 रन ही बना पाए | जिसके बाद मुरली विजय भी आउट हुए | टीम के ख़राब रन रेट को देख कर लग रहा था कि टीम अच्छा स्कोर न खड़ा कर पायेगी | लेकिन बद्रीनाथ और धोनी ने ऐसा जलवा दिखाया के टीम ने 20 ओवर के अंत तक 164 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया | जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स कभी भी जितने की दावेदारी पेश कर ही न पाई | ब्रैड हॉज और मनोज तिवारी ने जल्दी दम तोडा | जिसके बाद सौरव गांगुली, रिद्धिमान साहा, एंजेलो मैथ्यूज और लक्ष्मी रतन शुक्ला भी जल्दी आउट हुए | आलम यह था टीम ने 14.1 ओवर में ही अपने 9 विकट खो दिए, वह भी केवल 84 के मामूली स्कोर पर | जितने का तो सवाल ही नहीं था | लेकिन फिर भी इशांत शर्मा और मुरली कार्तिक ने अंत तक खेल कर टीम की नाक बचाई और 19.2 ओवर के अंत तक टीम का स्कोर रहा 109 रन |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh